बाल विकास विभाग के जौलीग्रांट सेक्टर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय आपदा बचाव और प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रेस्क्यू, भूकंप से बचाव का तकनीकी ज्ञान, आग, वन अग्नि से बचाव, बाढ़, पानी में डूबने, बहने या फंसने की स्थिति में बचाव के तरीको की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर राजू शाही ने उपकरणों के बारे में जानकारी देते हुए स्ट्रेचर बनाना, हाथों से शीट बनाना, सीपीआर देना, त्रिकोणीय पट्टियों की सहायता से खून रोकना, सांप के काटे जाने से संबंधित प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। ट्रेनर राजू ने कहा कि पूरा प्रदेश तमाम प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील है। इसलिए आंगनबाड़ी को आपदा और बचाव की जानकारियां दी जा रही हैं। जिससे आपदा के समय आंगनबाड़ी कुशलता से कार्य कर खुद को और दूसरों की जान बचा सकेें। इस अवसर पर सुपरवाइजर अनिता पटवाल, दीपा, अनिता देवी, सीमा, शक्ति नौटियाल, विजय, रजनी, संतोषी देवी आदि आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।