शिविर में 50 से ज्यादा बच्चों की हुई जांच
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के बाल रोग विभाग की ओर से गौहरीमाफी रायवाला में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सा सर्जन डॉ.यासिर अहमद लोन ने 50 से ज्यादा बच्चों के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें परामर्श दिया। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) की ओर से ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) गौहरीमाफी रायवाला में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। डॉ. यासिर अहमद लोन ने स्वास्थ्य परामर्श दिया। एचआईएमएस के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. अभय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।