जिले को मिले पांच नए आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी
चंपावत। जिले को उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से पांच आयुर्वेदिक चिकित्सक मिले हैं। इनमें तीन इस वर्ष पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे। इस प्रकार जिले के 27 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में 26 में आयुर्वेदिक डॉक्टर तैनात हो गए हैं। चौड़ाकोट वेलनेस सेंटर में फिलहाल बर्दाखान के चिकित्सक को संबद्ध किया गया है। नए आए चिकित्सकों में डॉ. इकरार खान, बाल रोग में डॉ. भाष्कर मेदिरत्ता क्षारसूत्र पद्धति में एमडी कर रहे हैं जबकि डॉ. दीपक पवार भी एमडी तृतीय वर्ष में है। इसके अलावा डॉ. सुमन कनौजिया को चंपावत नगर और डॉ. देवेंद्र प्रसाद को तामली चिकित्सालय में तैनाती दी गई है।