मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ 30 रन बनाकर आउट हुए। भूपेन लालवानी खाता नहीं खोल पाए। उनके बाद विकेटकीपर हार्दिक तमोरे 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सूर्यांश शेडगे शून्य पर आउट हो गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। वह 22 रन बनाकर आउट हो गए। शम्स मुलानी ने 31 रन की पारी खेली। उन्होंने शिवम दुबे के साथ छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे के साथ शार्दुल ठाकुर दो रन बनाकर नाबाद हैं।
कोलकाता में बंगाल के खिलाफ बिहार की टीम 95 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम से रिलीज किए गए मुकेश कुमार ने 18 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं, सूरज सिंधु जायसवाल ने 47 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। जवाब में बंगाल ने दिन का अंत 33 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन पर किया। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 48 रन और अनुस्तुप मजूमदार 13 रन बनाकर नाबाद हैं। बंगाल ने बिहार पर 16 रन से बढ़त बना ली है। शाकिर गांधी 19 और करण लाल 28 रन बनाकर आउट हुए।
यूपी के खिलाफ संजीत देसाई ने लगाया शतक
संजीत देसाई के नाबाद शतक की बदौलत छत्तीसगढ़ ने ग्रुप बी के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपने को संभाल लिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर छत्तीसगढ़ ने चार विकेट पर 238 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ के एक समय 88 रन पर चार विकेट गिर गए थे। इसके बाद संजीत ने कप्तान अमनदीप खरे के साथ मिलकर 150 रन की अटूट साझेदारी कर डाली। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर संजीत 113 रन पर नाबाद थे, जबकि अमनदीप 70 रन पर खेल रहे थे।
यश दयाल और आकिब खान ने 22 रन के अंदर छत्तीसगढ़ की ओपनिंग जोड़ी एकनाथ केरकर (8), शशांक चंद्राकर (14) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद आशुतोष (14) और जिवेश (9) भी जल्द आउट हो गए। आकिब खान ने 55 पर दो, यश ने 44 पर एक और सौरभ कुमार ने 49 रन पर एक विकेट लिया।