Fri. May 9th, 2025

बेहतरीन कार्य करने वाली आशाएं की गई सम्मानित

नौगांव (उत्तरकाशी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में जनपद स्तरीय आशा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बेहतरीन कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को राज्य मंत्री राजकुमार ने सम्मानित किया।सम्मेलन में मुख्य अतिथि बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री राजकुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग और गांव के बीच की अहम कड़ी है, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। आशा कार्यकर्ताओं में चिन्यालीसौड़ की कविता प्रथम, पुरोला की कविता चौहान द्वितीय और नौगांव की सुराजी तृतीय रही। फैसिलिटेटर में डुंडा ब्लॉक की शोभा प्रथम, भटवाडी की संगीता द्वितीय और मोरी की सरोज डोभाल तृतीय रही। आशा कोर्डिनेटर में भटवाड़ी ब्लॉक की रंजिता प्रथम रही। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेशचंद आर्य, चिकित्साधीक्षक डॉ. रफी, जिला पंचायत सदस्य दलवीर चंद, फार्मेसी अधिकारी गुरु प्रसाद बिजल्वाण, नयन पांथरी, गीता नौटियाल, सरोज अग्रवाल, वीना, कविता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *