एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
पुरोला। बीएल जुवांठा पीजी कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम के तहत पुजेली गांव में पेयजल स्रोतों, नालियों, रास्तों गांव के पास बह रहे गदेरे की सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। स्वयंसेवियों ने राष्ट्रगान के साथ सात दिवसीय शिविर की शुरुआत कर तांदी, हारूल एवं रासो गीतों की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयं सेवियों से स्वच्छता अभियान के साथ महिलाओं के संग बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा के खिलाफ गोष्ठी कर जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी भूपाल सिंह कार्की, फातिमा गौहर ने शिविर के साथ दिन चलने वाले विभिन्न क्रिया-कलापों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. प्रहलाद रावत, डॉ. दयानंद दीक्षित, दीपक कुमार, बलवीर चौहान, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।