Wed. Apr 30th, 2025

जर्मनी, यूके और आयरलैंड में नर्सिंग प्रशिक्षित के लिए रोजगार का मौका

रुद्रपुर। नर्सिंग प्रशिक्षित के लिए जर्मनी, यूके और आयरलैंड में रोजगार के अवसर हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को चयन के बाद विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत युवाओं के लिए विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जर्मनी में सीनियर होम केयर के लिए जीएनएम प्रशिक्षित होने के साथ दो साल का कार्यानुभव होना जरूरी है। उम्मीदवारों का चयन पात्रता और एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की ओर से आठ महीने तक जर्मन भाषा और सांस्कृतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें बी 2 स्तर की परीक्षा पास करनी होगी। जर्मनी में 1.90 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में रजिस्टर्ड नर्स के रूप में कार्य करने के लिए दो लाख रुपये वेतन मिलेगा। इसके लिए उम्मीदवार का जीएनएम या बीएससी नर्सिंग के साथ न्यूनतम एक वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है। यूके में पंजीकृत नर्स होने पर परिवार के लिए निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा का मौका भी मिलेगा।

नर्सिंग प्रशिक्षित के लिए जर्मनी, यूके और आयरलैंड में आकर्षक वेतन पर रोजगार का मौका मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के विदेश रोजगार पंजीकरण पेज पर निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। – आरके पंत, जिला सेवायोजन अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *