गूलरभोज के कूल्हा में पांच करोड़ की लागत से बनेंगे दो छात्रावास
रुद्रपुर। गूलरभोज के कूल्हा में बालक और बालिकाओं के लिए जनजातीय छात्रावास बनेंगे। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत पांच करोड़ की लागत से दो छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। छात्रावास में जनजातीय समुदाय के 50-50 बालक-बालिकाओं को छात्रावास की निशुल्क सुविधा मिलेगी। उत्तराखंड में बुक्सा और वनराजी जनजाति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम जन-मन अभियान चलाया गया है। इसके तहत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीजीटी) के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को विकसित करने के साथ ही शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। ग्राम कूल्हा में बालक छात्रावास के लिए 2.75 करोड़ और बालिका छात्रावास के लिए 2.30 करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ है। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि योजना के तहत गदरपुर के कूल्हा में बालक-बालिका के लिए दो जनजातीय छात्रावास बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके लिए जल्द ही धनराशि जारी होगी।