Wed. May 28th, 2025

टैक्सास यूनिवर्सिटी से होगा एसडीएस उत्तराखंड विश्वविद्यालय का एमओयू

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय और उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. एनके जोशी और यूसर्क की निदेशक प्रो. अनीता रावत ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सोमवार को टेक्सास यूनिवर्सिटी अमेरिका में माइक्रोबायोलॉजी एवं इम्यूनोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र ने सेमीनार में अग्नाशय कैंसर की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने अनुसंधान के अनुभवों को साझा किया। कहा वह इस महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने इसी महाविद्यालय से वर्ष 1984 में जंतु विज्ञान से एमएससी की। हिंदी माध्यम से पढ़कर सीएसआईआर परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने अब तक अनेकों पेटेंट व छात्रों को अपने शोध निर्देशन में पीएचडी कराई। जिसमें अनेकों छात्र भारत से हैं। उन्होंने कुलपति, परिसर निदेशक और अनुसंधान व विकास प्रकोष्ठ के निदेशक को एमओयू के लिए आमंत्रित किया है। परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत ने कहा कि यह गर्व की बात है कि डॉ. सुभाष चंद्र विदेश में हमारे परिसर एवं उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने भी छात्र-छात्राओं के अनुसंधान के लिए टेक्सास यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू की इच्छा जाहिर की है। अशोक फाउंडेशन के निदेशक डाॅ. अशोक कुमार, डॉ. वीना चौहान, प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, प्रो. सुरमान आर्य, प्रो. वीडी पांडे, डॉ. एसके कुड़ियाल, डॉ. आरके जोशी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed