टेस्ट सीरीज से 48 घंटे पहले कीवी गेंदबाज नील वैगनर ने किया संन्यास का एलान, जानिए कैसा रहा करियर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरु होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर अचानक विराम लगाकर क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। वैगनर ने ये फैसला पिछले सप्ताह कोच गैरी स्टीड के साथ हुई बातचीत के बाद लिया। मूल रुप से साउथ अफ्रीका से ताल्लुक रखने वाले वैगनर ने 2012 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड के लिए की थी। इस दौरान उन्होंने 64 टेस्ट मुकाबलों में 260 विकेट हासिल किए। वेलिंगटन में शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संन्यास का एलान कर दिया।
वैगनर ने क्यों लिया संन्यास?
37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बताया कि उन्हें न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं की तरफ से जानकारी दी गई थी कि वह आगामी टेस्ट सीरीज में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले हफ्ते कोच गैरी स्टीड के साथ पिछले सप्ताह हुई बातचीत के बाद वैगनर ने ये फैसला लिया। उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि समय आने वाला है। पिछले सप्ताह भविष्य पर विचार करते हुए मैंने संन्यास के विषय में फैसला लिया। यह कभी आसान नहीं होता। यह एक भावनात्मक रास्ता है। वहीं, कोच स्टीड ने स बात की पुष्टि करते हुए बताया कि वैगनर को पहले ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि उन्हें टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। स्टीड ने कहा, “बहुत, बहुत कठिन बातचीत हुई थी। हालांकि, नील समझ गया। जैसा कि उसने कहा, वह ब्लैक कैप में अपने समय के लिए बहुत आभारी है।” वैगनर ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है लेकिन वह घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
वैगनर का करियर
बात करें इस खिलाड़ी के करियर की तो नील 2006 में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। इस फॉर्मेट में उन्होंने 205 मुकाबलों में 821 विकेट लिए। उनके नाम 36 फाइव विकेट हॉल और दो 10 विकेट हॉल दर्ज हैं। वहीं, 116 लिस्ट ए मैचों में वैगनर ने 176 विकेट हासिल किए हैं। 37 वर्षीय तेज गेंदबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में नौ फाइव विकेट हॉल दर्ज हैं। वैगनर भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।