Fri. May 9th, 2025

बर्फ से ढके दयारा बुग्याल में युवाओं ने की स्कीइंग

उत्तरकाशी। बर्फ से ढके दयारा बुग्याल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बार्सू गांव के युवाओं ने स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीण युवाओं को बुग्याल एक किमी लंबी ढलान वाले भरनाला में स्कीइंग के गुर सिखाए गए। करीब 30 वर्ग किमी में फैले दयारा बुग्याल में इन दिनों तीन से चार फीट बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। पिछले कुछ सालों तक यहां नेहरू पर्वतारोहण संस्थान व पर्यटन विभाग की ओर से स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस वर्ष दोनों संस्थानों ने अब तक यहां स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन नहीं किया है। वहीं बार्सू गांव के युवाओं ने क्षेत्र में पर्यटन को गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बुग्याल के किमी लंबी ढलान वाले भरनाला में चार दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े बार्सू गांव के नवीन रावत की प्रेरणा से स्थानीय युवा पुष्पेंद्र रावत, सुशील रावत, आलोक रावत, रितिक रावत, नवीन सिंह ने स्कीइंग प्रशिक्षण का आयोजन किया। नवीन रावत ने बताया कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर दयारा बुग्याल के भरनाला से गिडारा बुग्याल, बंदरपूंछ, काला नाग पर्वत, द्रोपदी का डांडा प्रथम व द्वितीय, श्रीकंठ पर्वत सहित कई चोटियां नजर आती हैं। साथ ही गंगा घाटी का भी मनोहारी दृश्य नजर आता है। पाला गांव के प्रताप प्रकाश पंवार ने उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग से भरनाला में शीलकालीन खेलों का आयोजन करने की मांग की है, जिससे यहां रोजगार के अवसर पैदा किए जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *