तेज होगी राज्य के तीसरे साइंस सेंटर के निर्माण की कवायद
चंपावत। जिले में देहरादून और अल्मोड़ा के बाद राज्य के तीसरे साइंस सेंटर के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। राज्य कैबिनेट की ओर से प्रस्तुत किए गए बजट के बाद साइंस सेंटर निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सेंटर में ऑडिटोरियम, इनोवेशन हट और पार्क का निर्माण भी होगा। साथ ही साइंस पार्क के अलावा फन साइंस और थीम बेस्ड गैलरी का निर्माण भी कराया जाएगा। सेंटर के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किए जाने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।