भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला (सात मार्च) में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रोहित शर्मा एंड कंपनी पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर सकती है। वहीं, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने अब तक यहां सिर्फ एक मैच खेला है जिसमें टीम को जीत मिली है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम इस वेन्यू पर मैच खेलती नजर आएगी। 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पली पारी में 332 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जबकि भारत ने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारत ने आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया था। अब टीम की नजर इग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने पर होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है। इस टीम में केएल राहुल की वापसी संभव है। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी चयन के लि उपलब्ध होंगे। बुमराह को वर्कलोड मैनेज करने के उद्देश्य से रांची टेस्ट में आराम दिया गया था। वहीं, केएल राहुल इस सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल होने की वजह से अगले दो मुकाबलों से बाहर हो गए।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई और भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में भारत ने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया।
भारत के लिए ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी निभाई। जुरेल के बल्ले से विनिंग रन निकले। उन्होंने दो रन लेकर मैच में जीत दिलाई। जुरेल 39 रन और शुभमन 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 55 रन की पारी खेली।