भविष्य में 33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए ऊर्जा निगम इन दिनों तार को बदलने का कार्य कर रहा है। इसके चलते क्षेत्र में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। तार बदलने का कार्य करीब 15 दिन चलेगा। बुधवार को तार बदलने के कार्य के चलते क्षेत्र में सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। विकासनगर सब स्टेशन में ढकरानी स्थित पॉवर हाऊस से 33 केवी की लाइन के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जाती है। तारों के पुराने होने के कारण अक्सर लाइन ब्रेक डाउन हो जाती थी। इस कारण क्षेत्र में बिजली कटौती बाधित रहती है। इसे देखते हुए ढकरानी से लेकर विकासनगर तक करीब चार किमी तार को बदलने का कार्य चल रहा है। विकासनगर सब स्टेशन में टाउन, एनफील्ड, नगर पालिका, भीमावाला, बरोटीवाला, कटापत्थर, डाकपत्थर समेत छह फीडर हैं। जिनसे मेन बाजार विकासनगर, पहाड़ी गली, मंडी चौक, एनफील्ड, बुलाकीवाला, मंडी, पश्चिमीवाला, बाबूगढ़, अजीतनगर, शिवलोक कालोनी, भीमावाला, बरोटीवाला, मारटंडेल, लक्ष्मीपुर, मलूकावाला, गोकुलवाला, गोकुलवाला, लाल ढांग, अंबाड़ी, डाक्टरगंज, बाढ़वाला, राजावाला, कटापत्थर, तौलभूड़, रसूलपुर, लाइन जीवनगढ़, मेंहूवाला, जीवनगढ़ समेत 40 से अधिक गांवों में बिजली की आपूर्ति होती है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ मोहम्मद अरशद ने बताया कि चार किमी लाइन बदली जानी है। लोगों को असुविधा न होने इसके लिए आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है। तार बदलने से गर्मियों में होने वाली ब्रेक डाउन की समस्या दूर हो जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।