मई वर्ष 2025 तक रोपवे का कार्य पूरा करें : एसडीएम
टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे का कार्य समय से पूर्ण कराने को लेकर प्रशासन ने गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है। एसडीएम आकाश जोशी ने रोपवे प्रोजेक्ट की कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्धारित मई वर्ष 2025 तक रोपवे निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। उनकी समस्याओं को सुनकर वन, लोनिवि और जल संस्थान के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। बृहस्पतिवार को एसडीएम जोशी ने रोपवे प्रोजेक्ट से संबंधित विभागीय अधिकारियों को बुलाकर कार्य में आ रही समस्याओं को सुना। कार्यदायी संस्था की ओर से जल संस्थान से प्रतिदिन 10 से 15 हजार लीटर पानी उपलब्ध कराने, वन विभाग से मैटीरियल डंपिग जोन के लिए भूमि, मेला अवधि में मैटीरियल के वाहनों की आवाजाही की अनुमति, ज्वाला मंदिर के पास क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने का आग्रह किया गया। बैठक में कार्यदायी संस्था रोपवे प्रोजेक्ट के डीके बंसल, जल संस्थान के विपिन चंद्र कलोनी, लोनिवि के एई मनोज बिष्ट, वन विभाग के भरत सिंह नेगी ने हिस्सा लिया।