चंपावत में लंबे समय बाद फायर यूनिट स्थापित
चंपावत। जिला मुख्यालय में फायर यूनिट की स्थापना ग्राम कुलेटी पंचायत घर डांडा बिष्ट में हो गई है। पहले चरण में लीडिंग फायरमैन समेत छह लोगों की यूनिट में तैनाती की गई है। फायर यूनिट की स्थापना होने से चंपावत में होने वाली आग की घटनाओं की रोकथाम की जा सकेगी। यहां फायर यूनिट नहीं होने से लोहाघाट फायर यूनिट कर्मी चंपावत आकर आग बुझाते थे। फायर यूनिट में मिनी टेंडर (वाहन) की मदद से एक लीडिंग फायर मैन, तीन फायर मैन, एक चालक अग्निशमन का कार्य संभालेंगे। लंबे समय से चंपावत मुख्यालय में अग्निन शमन केंद्र का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित चल रहा था। अब यूनिट की स्थापना का रास्ता साफ होने के बाद यह पूरी तरह अस्तित्व में आ जाएगा। वर्तमान में फायर स्टेशन चंपावत में आवश्यक वाहन, उपकरण और स्टाफ की फायर स्टेशन लोहाघाट, टनकपुर से व्यवस्था की गई है।