Sat. Nov 23rd, 2024

पिथौरागढ़ सहकारी बैंक करेगा 19 बड़े बकायेदारों की संपत्ति नीलाम

पिथौरागढ़। जिला सहकारी बैंक के सचिव एवं महाप्रबंधक सौ सिंह ने उच्चाधिकारियों के साथ एनपीए वसूली के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि सरफेसी एक्ट 2002 के तहत मार्च प्रथम सप्ताह में 19 बड़े बकायेदारों की संपत्ति नीलामी की तैयारी की जा रही है। महाप्रबंधक ने बताया कि 31 मार्च 2023 को बैंक का एनपीए 90.91 करोड़ रुपये और बकायेदारों की कुल संख्या 3203 थी। वर्तमान में 1090 बकायेदारों से 38.89 करोड़ की धनराशि वसूली गई है। वर्तमान में बैंक का एनपीए 51.02 करोड़ रुपये हैं। बताया कि 2113 बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बैंक की प्रत्येक शाखा अपने 50 बड़े बकायेदारों और उनके गारंटर की सूची और फोटोग्राफ फ्लैक्स, बैनर के माध्यम से शाखाओं के बाहर चस्पा करेंगे। महाप्रबंधक ने कहा कि मार्च में बैंक सघन वसूली अभियान के तहत शेष बकायेदारों पर सरफेसी एक्ट एवं आरसी के माध्यम से विधिक कार्रवाई करने जा रहा है। इसके लिए ऋण वसूली सेल स्थापित किया गया है। इसमें बैंक मुख्यालय से 14 अधिकारी, कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। वसूली के कार्यों में तेजी लाने के लिए ऋण वसूली एजेंसी की नियुक्ति की गई है। बैंक की ओर से मृतक, अशोध्य और संदिग्ध श्रेणी के बकायेदारों के लिए एकमुश्त समझौता योजना के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *