दिल्ली के आगे नहीं चला आरसीबी का जोर, मंधाना की दमदार पारी के बावजूद मिली करारी शिकस्त
महिला प्रीमियर लीग के सातवें मैच में जीत की हैट्रिक का सपना लेकर उतरी आरसीबी के हाथ निराशा लगी। कप्तान स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम को 25 रन से करारी शिकस्त मिली। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 169 रन बना सकी। इस टूर्नामेंट में ये आरसीबी की पहली हार है। इससे पहले टीम ने यूपी और गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की थी। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत दमदार हुई थी। कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी हुई। डिवाइन 17 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, भारतीय धाकड़ बल्लेबाज मंधाना 43 गेंद में 74 रन बनाकर पेविलयन लौटीं। इस दौरान उन्होंने 172.09 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्हें मारिजन कैप ने आउट किया।तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं ऋचा घोष 19 रन बनाकर आउट हुईं। मारिजन कैप ने जोनासन के हाथों कैच आउट कराया। आरसीबी को चौथा झटका जॉर्जिया के रुप में लगा। उन्हें शिखा पांडे ने आउट किया। जॉर्जिया सिर्फ छह रन बना सकीं। इस मुकाबले में सब्बिनेनी मेघना 36 रन बना सकीं। चार बल्लेबाजों के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। इस मैच में दिल्ली के लिए जेस जोनासन ने तीन विकेट लिए। वहीं, मारिजन कैप और अरुंद्धित रेड्डी ने दो-दो सफलता हासिल कीं। शिखा पांडे ने एक विकेट चटकाया।
आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, दोनों के बीच हुई 28 रन की साझेदारी पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर समाप्त हो गई। सोफी डिवाइन ने कप्तान को आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं एलिस कैप्सी ने शेफाली वर्मा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 82 रन की विशाल साझेदारी हुई। श्रेयंका पाटिल ने भारतीय महिला बल्लेबाज को12वें ओवर कीआखिरी गेंद पर आउट कर दिया। 20 वर्षीय बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए शानदार पचासा ठोका। इस टूर्नामेंट में ये उनका दूसरा अर्धशतक है। तीन चौके और चार छक्के की मदद से वह 31 गेंदों में 50 रन बनाने में कामयाब हुईं। वहीं, एलिस कैप्सी ने भी 46 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह इसे अर्धशतक में तब्दील करने से पहले आउट हो गईं। आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका मारिजैन कैप के रुप में लगा जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करती नजर आ रही थीं। 15 गेंदों में 32 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गईं। उन्हें सोफी डिवाइन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिमरन बहादुर के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा जेन जोनासन ने 16 गेंदो में 36 रन की नाबाद पारी खेली। आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन और नेदिन डी क्लर्क ने दो विकेट चटकाए। वहीं, श्रेयंका पाटिल को एक सफलता मिली।