Thu. Nov 14th, 2024

रोल्स-रॉयस ने पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार अर्काडिया ड्रॉपटेल की कीमत करीब ₹257 करोड़, 8000 घंटे में लकड़ी से इंटीरियर तैयार हुआ

रोल्स-रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी कार ‘अर्काडिया ड्रॉपटेल’ पेश की है। इसकी कीमत 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 257 करोड़ रुपए है। इससे पहले रोल्स-रॉयस की ही ला रोज नोयर ड्रॉपटेल दुनिया की सबसे महंगी कार थी, जिसकी कीमत 249.48 करोड़ रुपए है।

लग्जरी कार मेकर ने इसका नाम ग्रीक शहर अर्काडिया से लिया है, जिसका अर्थ ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ होता है। इस अल्ट्रा-कस्टमाइज्ड कार का आकर्षक लुक और प्रीमियम फीचर इसके नाम को सही साबित करते हैं।

दो साल रिसर्च के बाद 5 महीने में लगाई स्पेशल वॉच
कार की सबस बड़ी खासियत, एसे बनाने में इस्तेमाल किया गया मटेरियल है। रोल्स रॉयस की इस कार में सैंटोस स्ट्रेट ग्रेन शीशम हार्डवुड के 233 टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें से 76 टुकड़े रियर डेक में लगाए गए हैं, जो रोल्स-रॉयस में उपयोग की जाने वाली लकड़ी की सभी प्रजातियों में से सबसे बेहतरीन में से एक है।

इस वुड से इंटीरियर तैयार करने में 8 हजार घंटे से भी ज्यादा का समय लगा। वहीं, डैशबोर्ड में रोल्स-रॉयस की अपनी डिजाइन की एक घड़ी भी है, जिसे कंपनी की किसी भी कार में डेवलप किया गया अब तक का सबसे जटिल हिस्सा माना गया है। इसके लिए दो साल के रिसर्च और 5 महीने में कार के डेशबोर्ड पर असेंबल किया गया।

फॉर्मूला 1 रेसिंग कारों से इन्सपायर्ड डिजाइन
रोल्स रॉयस अर्काडिया ड्रॉपटेल को एक कस्टमर की इच्छा के अनुसार कस्टमाइज किया गया है, जिसकी डिलीवरी सिंगापुर में एक इवेंट के दौरान दी गई। कार मोनोकॉक चेसिस के साथ कंपनी के AOL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। रोडस्टर बॉडी स्टाइल वाली यह कंपनी की पहली कार है और इसका डिजाइन फॉर्मूला 1 रेसिंग कारों से इन्सपायर्ड है।

रोल्स-रॉयस के कोचबिल्ड डिजाइनरों ने लग्जरी कार को पेंट करने के लिए एक नेचुरल डुओटोन कलरवे डेवलप किया है। इसकी मैन बॉडी का कलर सॉलिड वाइट है, जिसमें एल्यूमीनियम और कांच के कणों का इस्तेमाल किया गया है। रोल्स-रॉयस के एक्सपर्ट्स ने कार में बॉडीवर्क के लिए एल्यूमीनियम पार्टिकल्स का उपयोग कर एक अट्रेक्टिव मेटल डेवलप की है।लग्जरी कार के फ्रंट में मिरर फिनिश्ड एक्सटीरियर ग्रिल और कंपनी के सिग्नेचर फ्लोटिंग RR लोगो के साथ 22-इंच के अलॉय व्हील हैं। 2-डोर और 2-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है।

इसमें परफॉर्मेंस के लिए 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 593bhp की पावर और 840Nm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन लगभग 5 सेकेंड में 0-100 Kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *