आईटी ने जीता बैडमिंटन और क्रिकेट का मुकाबला
मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ढालवाला में आयोजित एमआईएसएल 2024 प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालिका वर्ग के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुई, जिसमें बीएडी टीम की जीत हुई। बालक वर्ग में बीकॉम और फार्मेसी के बीच मैच खेला गया। जिसमें बीकॉम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी का तीसरा मुकाबला आईटी और होटल मैनेजमेंट की टीम के बीच हुआ। जिसमें आईटी की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आईटी के प्रशांत और आयुष ने फार्मेसी के विवेक और शिवम को हराकर बैडमिंटन बालक वर्ग डबल्स के फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में आईटी की सोनिका ने बायोटेक की राधिका, आईटी की प्रीति ने बीएड की निकिता, आईटी की मोनिका ने बीएड की दुर्गेश्वरी और आईटी की तनुजा ने पॉलीटेक्निक की तमन्ना को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बीएड की ओर से गंगोत्री और फार्मेसी की श्वेता धीमान के बीच खेले गए। मैच में श्वेता धीमान ने जीत दर्ज की। बीएड की आंचल ने बायोटेक की दामिनी को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
बालक वर्ग के क्रिकेट मुकाबले में बीकॉम और फार्मेसी के बीच मैच खेला गया। फार्मेसी की टीम मात्र 22 रनों पर आलआउट हो गई। जवाब में उतरी बीकॉम की टीम ने तीन विकेट खोकर 5.2 ओवर में जीत दर्ज कर दी। अंतिम मैच आईटी और बीएड के बीच खेला गया। जिसमें आईटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 84 रन बनाए। जवाब में उतरी बीएड की टीम मात्र 71 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।