Wed. Nov 27th, 2024

नगरपालिका बनेगी पुरोला नगर पंचायत, रोड शो के बाद जनसभा में सीएम धामी ने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला नगर पंचायत को आचार संहिता लगने से पहले नगर पालिका बनाने की घोषणा की। कहा, बड़कोट की पेजयल योजनाओं को अपनी घोषणाओं में शामिल किया जाएगा। सीएम धामी मंगलवार को उत्तरकाशी के बड़कोट में भव्य रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने बड़कोट रामलीला मैदान में लाभार्थी सम्मान समारोह में भी शिरकत की। उनके साथ वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए धामी ने कहा, प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने के लिए अब जो भी व्यक्ति राज्य के किसी भी क्षेत्र में हिंसा, आगजनी, दंगे करेगा उसकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा। कहा, इसके जल्द ही सख्त कानून प्रदेश में लागू किया जाएगा। प्रदेश के मंत्रिमंडल ने बीते सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया है। इससे पहले बड़कोट हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत गंगोत्री सहित यमुनोत्री और पुरोला के विधायकों ने किया। इसके बाद बड़कोट बाजार से बड़कोट गांव तक मुख्यमंत्री का रोड शो निकला। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ सीएम का स्वागत किया। रोड शो के बाद सीएम बड़कोट गांव के रामलीला मैदान में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सरकारी स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थी सम्मान योजना से लाभान्वित 20 महिलाओं को चेक और चाबियां वितरित कीं। इसमें लखपति दीदी सहित कृषि और लघु उद्योग से जुड़ी हुईं महिलाएं शामिल रहीं। धामी ने आगामी लोकसभा चुनाव में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह के लिए समर्थन मांगा। कहा, वर्ष 2014 से अगर कोई प्रधानमंत्री विदेश जाता था, तो वहां के राजनेता उनका सम्मान नहीं करते थे। बैठकों के लिए भी इंतजार करवाते थे, लेकिन पिछले दस सालों में पीएम मोदी ने देश की छवि को बदला है। आज विदेश के लोग मोदी का इंतजार करते हैंं। इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान, दुर्गेश्वर लाल, संजय डोभाल सहित मनवीर चौहान, राजकुमार, विजय रोहेला, सतेंद्र राणा, केदार सिंह रावत, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *