आरटीआई: निजी स्कूलों के बच्चों की फीस के लिए मिले 4.62 करोड़
चंपावत। जिले में आरटीई के तहत मुफ्त पढ़ रहे बच्चों की फीस इस बार निजी विद्यालयों को जल्द मिल जाएगी। इसके लिए शासन ने 4.62 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने शासन से पैसा मिलते ही राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निर्धन एवं कमजोर वर्ग के 2843 बच्चे जिले के 92 निजी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं। कक्षा एक से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले इन बच्चों की फीस विद्यालयों को शिक्षा विभाग की ओर से दी जाती है। इस बार विभाग ने निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की फीस का भुगतान करने के लिए 4.62 करोड़ रुपये का बजट सत्र समाप्त होने से पहले जारी कर दिया है। इससे निजी विद्यालयों में अब बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा जसवंत सिंह पोखरियाल ने बताया कि जिले में आरटीई के तहत निजी विद्यालयों को भेजी जाने वाली राशि प्राप्त हो गई है। विकास खंडों के माध्यम से निजी विद्यालयों से मिली डिमांड के तहत राशि का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जिले के 92 निजी विद्यालयों राशि भेजने के लिए खातों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। संवाद