शिक्षा विभाग विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए चलाएगा अभियान
चंपावत। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के प्राथमिक, उच्च और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत मोबाइल, प्रचार सामग्री के माध्यम के अलावा घर-घर जाकर बच्चाें को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। नए सत्र में प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग की ओर से इसका खाका तैयार किया गया है। शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक, छह और नवीं कक्षा के बच्चों की सौ फीसदी उपस्थित के लिए योजना तैयार की है। अभियान के दौरान शिक्षक मोबाइल डिवाइस और शिक्षा विभाग की ओर से जारी प्रचार सामग्री के माध्यम से घर-घर पहुंचकर प्रचार करेंगे। जहां पर मोबाइल सेवा उपलब्ध नहीं होगी वहां प्रचार सामग्री के साथ घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क किया जाएगा।सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर नए सत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक मोबाइल के माध्यम से अधिक से अधिक अभिभावकों तक अपनी बात पहुंचाएंगे।