संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैगमार्च
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही विभिन्न बॉर्डर चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग भी की गई। इस दौरान बॉर्डर चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। देहरादून जिले में इस वक्त चुनावों के मद्देनजर एसएसबी की 62वीं बटालियन पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए है। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमों ने बुधवार को सीओ प्रेमनगर के नेतृत्व में त्यागी मार्केट, ठाकुरपुर, स्मिथनगर, मोहनपुर आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान फोर्स ने लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस वक्त चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अधिक पुख्ता किया गया है। पुलिस लगातार आंतरिक और बॉर्डर चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही है। इसके साथ ही अर्द्धसैनिक बलों ने भी पुलिस के साथ मिलकर चेकपोस्ट पर चेकिंग की। यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को चेक किया गया। बॉर्डर चेकपोस्ट पर पीएसी को भी तैनात किया गया है। इस दौरान शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जनपद की सीमाओं पर लगातार सीसीटीवी कैमरों से भी चेकिंग की जा रही है।