बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य बीना जोशी, एसआई दीपिका तिवारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गुब्बारा में राजेश्वरी देवी प्रथम, ममता पंवार द्वितीय, रश्मि अमोली तृतीय रहे। नींबू प्रतियोगिता प्रियंका रतूड़ी प्रथम, गुड्डी देवी द्वितीय, राजेश्वरी देवी तृतीय रही। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य रजनी रावत ने नारी शक्ति को अपराजिता कहकर संबोधित किया और बालिका शिक्षा को आज समाज के लिए अति आवश्यक बताया। उन्होंने हर बेटी, बहू, मां, बहन को सांस्कृतिक और पारंपरिक संस्कारों के साथ समाज में हर क्षेत्र में सम्मानित स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर कंचन उनियाल, मदालसा रतूड़ी, मंजू बडोला, सुशीला रतूड़ी, कविता नेगी, कविता ध्यानी, लक्ष्मी जोशी, रेनू भट्ट, विनीता बिजल्वाण, अर्चना उनियाल, उषा घिल्डियाल, आशा असवाल, रंजना रावत, नमिता सेमवाल, सपना, सीमा आदि शामिल रहे।