स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के वार्षिक खेलकूद-2024 में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में इंजीनियरिंग कॉलेज के राहुल नेगी व हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमस) की मान्या सक्सेना ने गोल्ड मेडल जीता। कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल व डॉ. विजेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 200 मी. दौड़ में भी राहुल नेगी व मान्या सक्सेना ने गोल्ड मेडल जीता। लंबी कूद में राहुल नेगी, सिमरनजीत कौर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। गोला फेंक में अभिषेक शर्मा, सिमरनजीत कौर जबकि चक्का फेंक में शांतनु व सिमरनजीत कौर ने प्रतियोगिता जीती। बैडमिंटन एकल बालिका व बालक वर्ग में सेजल सिंह व सुमित, डबल में सुमित व ऋषभ, सेजल व संस्कृति, अनन्या त्रिपाठी व नमन आर्य की जोड़ी ने बाजी मारी। टेबल टेनिस की विभिन्न वर्गों में निष्ठा सिंह, गौरी भाटिया, चिराग प्रताप, अंश कपूर ने गोल्ड मेडल हासिल किया। शतरंज में रोहित कैंतुरा, आशि गुप्ता, आदित्या कैंतुरा, सलोनी कृषाली, मोहम्मद मोइन, मोहम्मद अलीम, याशिका गुप्ता, प्रज्ञा बडोनी ने पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल झटका। एचआईएमस को बेस्ट कॉलेज अवॉर्ड की ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर डॉ. विनीत महरोत्रा, डॉ विजेंद्र चौहान, कृष्णानंद उनियाल आदि मौजूद रहे।