Tue. Apr 29th, 2025

टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन कल

टनकपुर (चंपावत)। रेलवे प्रशासन की ओर से टनकपुर से देहरादून के लिए 15020/15019 नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नौ मार्च से होगा। इसका उद्घाटन टनकपुर स्टेशन से किया जाएगा। इस ट्रेन का नियमित रूप से टनकपुर से प्रत्येक शनिवार और देहरादून से प्रत्येक रविवार को संचालन किया जाएगा। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 15020 टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस नौ मार्च को टनकपुर से 19:40 बजे रवाना होगा जो देहरादून सुबह 07:35 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 15019 देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस देहरादून से 15:15 बजे रवाना होगी और टनकपुर सुबह 04:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक और वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच समेत कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। इधर सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव की ओर से उद्घाटन के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *