हवाई सेवा से चंपावत के लोगों का सफर हुआ आसान
चंपावत। जिले में उड़ान योजना के तहत 22 फरवरी से संचालित हेरिटेज एविएशन की हेलीकॉप्टर सेवा का अभी तक 60 से अधिक लोग लाभ ले चुके हैं। चंपावत से हल्द्वानी का सफर मात्र आधे घंटे में पूरा हो रहा है। इतना ही समय करीब पिथौरागढ़ पहुंचने में लग रहा है। जब से हवाई सेवा शुरू हुई तब से अब तक हर वर्ग का व्यक्ति इसका लाभ ले चुका है। आम नागरिक, व्यापारी, सरकारी कर्मी यात्रा का आनंद ले चुका है। हेलीकॉप्टर हल्द्वानी से सुबह 11 उड़ान भरता है और 11.30 बजे चंपावत पहुंचता है। 11.45 बजे चंपावत से हल्द्वानी के लिए रवाना हो रहा है। आधे घंटे में यात्री कब हल्द्वानी से चंपावत और चंपावत से हल्द्वानी पहुंच रहा है, इसका उन्हें आभास भी नहीं हो रहा है। पहले जहां यात्रियों को पांच घंटे आने जाने में लग जाते थे। अब उनका घंटों का थकावट भरा सफर आसानी से पूरा हो रहा है। किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं हो रही है। मात्र 2625 रुपये में लोग हवाई यात्रा कर सकते हैं। हेरिटेज एविएशन के प्रभारी शेर सिंह यादव ने बताया कि 16 दिन से यात्रा नियमित रूप से चल रही है।
हवाई सेवा से यात्रा बेहद आसान हो गई है। व्यापार के सिलसिले में कई बार हल्द्वानी जाना होता है और वहां कई बार रुकना पड़ता है। अब तो एक दिन में काम पूरा कर सीधे हल्द्वानी से चंपावत पहुंचना आसान हो रहा है। – दिनेश चंद्र जोशी, व्यापारी, चंपावत।
अब हल्द्वानी हवाई सेवा से नजदीक लग रहा है। पता ही नहीं चला कब चंपावत से अपने घर हल्द्वानी पहुंच गया। अगर किसी व्यक्ति को इमरजेंसी में कहीं जाना पड़ जाए तो हल्द्वानी तक तो यात्रा हेलीकॉप्टर से आसान हो गई है। – डॉ. केके अग्रवाल, सीएमओ, चंपावत।