आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित स्पोर्टथलॉन के दूसरे दिन छात्रों ने प्रतिभा और ऊर्जा का प्रदर्शन दिखाया। शुक्रवार को दिन की शुरुआत वॉलीबाल मैचों से हुई, जिसमें बालिका और बालक वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही एथलेटिक्स, रस्साकशी, गोला फेंक, लंबी कूद और डिस्कस थ्रो में छात्रों ने अपना हुनर दिखाया। वॉलीबाल वर्ग में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (पीजी) विजय हुआ। जिसमें एमबीए के छात्र हर्ष चौहान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (पीजी) ने स्कूल ऑफ लॉ को हराया। एथलेटिक्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई, जिसमें 100 मीटर वर्ग में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (यूजी) ने स्कूल ऑफ लॉ को हराया। 200 मीटर की दौड़ में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (यूजी) ने स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट पर विजय हासिल की। 400 मीटर वर्ग के बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में स्कूल ऑफ लॉ की टीम विजय रही। रस्साकसी में बालक वर्ग में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (पीजी), शॉट पुट में बालक वर्ग में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (पीजी) का दबदबा रहा। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (यूजी) ने लंबी कूद में कौशल दिखाते हुए बालक वर्ग में स्कूल ऑफ लॉ को हराया। जबकि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (पीजी) ने बालिका वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो में स्कूल ऑफ लॉ की टीम विजय रही।