मोहान में बन रहा नया पर्यटन जोन
रामनगर (नैनीताल)। अल्मोड़ा वन प्रभाग मोहान क्षेत्र में पर्यटन जोन बना रहा है, जिसका कार्य अंतिम चरण में है। पर्यटन जोन में करीब 17 किमी का ट्रैक बनेगा जिसमें पर्यटक जंगल सफारी कर सकेंगे। इस माह के अंत तक इस पर्यटन जोन के शुरू होने की संभावना है।
अल्मोड़ा वन प्रभाग ने जंगल सफारी के लिए मोहान क्षेत्र में पर्यटन जोन तैयार किया है, जिसका कार्य अंतिम दौर में है। आईएमपीसीएल मोहान फैक्टरी के पास से नए पर्यटन जोन का गेट बन रहा है। मोहान रेंजर गंगा सरन ने बताया कि जंगल के अंदर 17 किमी का ट्रैक कोसी नदी के किनारे से गुजरेगा। इस पर्यटन जोन में भी सैलानी जंगल सफारी कर वन्यजीवों को देख सकेंगे।
मोहान से कुमेरिया तक पर्यटक अपने वाहनों में घूमकर यहां की जैवविविधता को निहारते हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्र में जंगल सफारी की अपार संभावना है। इसके चलते तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने फाटो, हाथीडगर पर्यटन जोन शुरू किया है, तो वहीं रामनगर वन प्रभाग ने सीतावनी जोन के अलावा एक अन्य पर्यटन जोन कोटा को शुरू करने की कवायद शुरू की हुई है।
मोहान में नया पर्यटन जोन लगभग तैयार हो चुका है। इस माह के अंत तक पर्यटकों के लिए जोन खोला जाएगा और पर्यटक जंगल सफारी करेंगे। -पीके पात्रो, मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊं