Wed. Apr 30th, 2025

पीजी कक्षाओं में दाखिले के लिए गढ़वाल विवि कराएगा प्रवेश परीक्षा

श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि पीजी कक्षाओं में दाखिले के लिए अब प्रवेश परीक्षा कराएगा। साथ ही बीएड, बीपीएड के लिए भी प्रवेश परीक्षा स्वयं कराएगा। गत वर्ष सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश होने के कारण छात्रों व विवि के समक्ष कई दिक्कतें आई थीं। इस कारण विवि ने यह निर्णय लिया है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में फार्म जारी किए जाएंगे और प्रवेश परीक्षा जून माह में कराई जाएगी। गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर, बादशाहीथौल परिसर व पौड़ी परिसर से संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2024-25 में एमए, एमकॉम, एमएससी सहित बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड कक्षाओं में प्रवेश अब विवि की पीजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिए जाएंगे। विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। विवि के कुलसचिव डाॅ. धीरज शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 20 जनवरी 2024 को विद्या परिषद की बैठक में समस्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विवि की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिए जाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की वरियता के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने कहा कि यह परीक्षा विवि के तीनों परिसरों और इससे संबद्ध कॉलेजों में पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होगी। उन्होंने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा के आवेदन फार्म जारी किए जाएंगे और जून माह में प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *