राष्ट्रीय लोक अदालत में 93 वादों का किया निस्तारण
चंपावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 93 वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज कहकशा खान की अध्यक्षता और सचिव शिवानी पसबोला के संचालन में चंपावत और टनकपुर न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण सिंह बोरा के न्यायालय में क्रिमिनल कंपाउंड बेल के एक वाद, एनआई एक्ट, मैट्रिमोनियल के एक-एक और कंपाउंड बेल ट्रैफिक चालान के 18 वाद सहित कुल 21 वादों का निस्तारण कर 3,67,500 रुपये का सेटलमेंट किया गया। सिविल जज हेमंत सिंह राणा ने एनआई एक्ट के एक, अन्य सिविल वाद एक और कंपाउंड बेल ट्रैफिक चालान के 22 वादों का निस्तारण कर 2,74,900 रुपये का सेटलमेंट किया। सिविल जज के न्यायालय में कंपाउंडेबल ट्रैफिक चालान के 29 वादों का निस्तारण कर 39,200 रुपये का सेटलमेंट किया।
सिविल जज प्रियांशी नगरकोटी के न्यायालय ने 21 वादों का निस्तारण कर 10,92,498 रुपये का सेटलमेंट किया। जिले के सभी न्यायालय में 93 वादों को निस्तारित कर कुल 17,74,093 रुपये का सेटलमेंट किया गया।