Tue. Apr 29th, 2025

जिले में 5186 ने दी हाईस्कूल, इंटर की बोर्ड परीक्षा

अल्मोड़ा। जिले में मंगलवार को 110 परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पंजीकृत 5260 परीक्षार्थियों में से 5186 ने परीक्षा दी जबकि 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी जनार्दन तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल रंजन कला विषय परीक्षा में संस्थागत 3924 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 3879 ने परीक्षा दी जबकि 45 अनुपस्थित रहे। व्यक्तिगत में 58 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 51 ने परीक्षा दी जबकि सात अनुपस्थित रहे। सूचना प्रौद्योगिकी विषय में संस्थागत पंजीकृत 87 में से सभी ने परीक्षा दी। व्यक्तिगत में पंजीकृत एकमात्र अभ्यर्थी ने परीक्षा दी। इंटर संस्कृत विषय के संस्थागत में पंजीकृत 1131 परीक्षार्थियों में से 1112 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 19 अनुपस्थित रहे। व्यक्तिगत में पंजीकृत 59 अभ्यर्थियों में से 56 ने परीक्षा दी और तीन अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक चंदन सिंह बिष्ट ने जीआईसी द्यूनाथल, गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *