गढ़वाल विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू
श्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विवि तीनों परिसरों सहित संबद्ध कॉलेज में बीएड में प्रवेश के लिए स्वयं प्रवेश परीक्षा कराएगा। विवि की ओर से इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पिछले सत्र में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश होने के कारण 50 प्रतिशत सीटें रिक्त रह गई थी। गढ़वाल केंद्रीय विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश फार्म अप्रैल प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने को लेकर विवि स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। विवि के बिड़ला, पौड़ी, टिहरी परिसर सहित संबद्ध कॉलेजों व निजी संस्थानों में बीएड की करीब चार हजार सीटें निर्धारित है। इन सीटों पर गत वर्ष सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश कराए जाने के चलते कई संस्थानों में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें रिक्त रह गई थी। सीटें रिक्त रहने के कारण निजी बीएड संचालकों की ओर से मेरिट के आधार पर प्रवेश दिलाए जाने की मांग भी विवि से की गई थी, लेकिन मानकों का हवाला देते हुए विवि ने मेरिट के आधार पर प्रवेश देने से इन्कार कर दिया था। इस स्थिति को देखते हुए निजी कॉलेज संचालकों सहित छात्रों की मांग पर विवि ने इस बार बीएड में प्रवेश के लिए स्वयं अपनी प्रवेश परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया है। विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार का कहना है कि विवि स्तर से प्रवेश परीक्षा की तैयारियां जारी है। अप्रैल प्रथम सप्ताह में परीक्षा के लिए आवेदन फार्म जारी करने का प्रयास किया जा रहा है।