चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत
चकराता। बुधवार शाम को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से चकराता घूमने आए पर्यटकों की सेंट्रो कार गेट बाजार के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार सवार उत्तर प्रदेश निवासी दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देर शाम की होने से थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान में जुटी है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की सेंट्रो कार में सवार चालक समेत छह पर्यटक घूमने के लिए चकराता आए थे। बुधवार देर शाम को गेट बाजार चकराता के पास चकराता-साहिया-विकासनगर मार्ग पर पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर खाई में पलट गई।
घटना की सूचना से थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने की वजह से थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को विकट खाई में कार के गिरने से जंगल व झाड़ियां के बीच टार्च की रोशनी से रेस्क्यू करना पड़ा।
थानाध्यक्ष चकराता शीशपाल राणा ने बताया दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कार सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में भर्ती कराया गया है।
विकट खाई से दो पर्यटकों के शवों को बाहर निकालने के लिए संयुक्त रेस्क्यू खबर लिखे जाने तक जारी रहा। थानाध्यक्ष ने कहा सड़क हादसे का शिकार हुए पर्यटकों के शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई। शुरुआती जांच में मृतक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी बताए जा रहे हैं जो घूमने के लिए चकराता आए थे।