बुधवार को नेपाल कंचनपुर में जिलाधिकारी नवनीत पांडे और प्रमुख जिलाधिकारी कंचनपुर (नेपाल) गोपाल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की। डीएम ने भारत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न करने की अपील नेपाल के अधिकारियों से की। इसके लिए उच्च अधिकारियों के मध्य सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्स एप ग्रुप बनाए जाएंगे। बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सहमति बनी कि चुनाव से 72 घंटे पूर्व अंतरराष्टीय सीमा को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान अति आवश्यक सेवा के लिए एसडीएम टनकपुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया।
डीएम ने कहा कि पूर्णागिरी मेला और ब्रह्मदेव मेला आपसी सहयोग से होंगे। बैठक में दोनों देशों के मध्य में महाकाली में रिवर राफ्टिंग के आयोजन पर चर्चा हुई। सीमा क्षेत्र में वनों के अवैध कटान के संबंध में दोनों देशों के अधिकारी कार्यवाही के साथ ही चेकिंग बढ़ाएंगे। कहा कि जिन पुत्रियों की नेपाल से शादी भारत में हो जाती है और यहां उनके पहचान पत्र नहीं बन पा रहे हैं, उन्हें सहयोग करें ताकि उनके पास एक ही देश की नागरिकता हो।
अंतरराष्टीय सीमा पर नशीली दवाओं, प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी, मानव तस्करी और जघन्य अपराधों के मामले, स्थानीय कानून और व्यवस्था के मुद्दे आदि के संबंध में सहयोगी एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने और इन अपराधों को रोकने का कार्य किया जाएगा। पेड़ों की अवैध कटाई, शारदा नदी से भूमि कटाव के कारण वन भूमि की सुरक्षा, भारत नेपाल मैत्री बस सेवा, टनकपुर बैराज रखरखाव संबंधी मुद्दों पर कार्य किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिव सिंह राणा, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, कमांडेंट एसएसबी 57 सितारगंज बी मनोहर, कमांडेंट एसएसबी 5 चंपावत एके सिंह, महाप्रबंधक एनएचपीसी राजिल व्यास, एसडीओ प्रशांत वर्मा, एसडीओ आरके यादव, सहायक प्रमुख जिलाधिकारी धर्मराज जोशी, एसपी कंचनपुर चक्र राज जोशी, खगेंद्र बहादुर चंद, डिप्टी इंवेस्टीगेशन डायरेक्टर नरेंद्र बहादुर बम, प्रोजेक्ट डायरेक्टर महाकाली इरिगेशन कुशग शेरपा, सीनियर कंजर्वेशन ऑफिसर प्रमोद भट्टराई, कस्टम ऑफिसर कंचनपुर राजन बाबू, डीएफओ कंचनपुर भीम प्रसाद, डीएसपीएपीएफ रामेश्वर श्रेष्ठ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।