12 दिवसीय प्रशिक्षण में छात्र पढ़ रहे उद्यमिता का पाठ
राजकीय महाविद्यालय सुद्धोवाला के छात्रों को देवभूमि उद्यमिता योजना का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसके लिए महाविद्यालय में 12 दिवसीय कार्यशाला आयोजित हो रही है। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में छात्रों को कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ मिल सकेगा। छात्रों को बिजनेस आइडिया की रिपोर्ट बनाने, ब्रांडिंग, लोगो लेबलिंग और मार्केटिंग आदि की जानकारी दी जा रही है। देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य वक्ता पल्लवी पटेल रहीं। पल्लवी मोनाल ब्रांड के नाम से गाय के गोबर पर काम करती हैं। सफल उद्यमी के रूप में उत्तराखंड में कार्य कर रही हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने बताया कि प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र की संभावनाओं पर जानकारी दी जा रही है। छात्रों को बताया जा रहा है कि नए दृष्टिकोण से वह उद्यम की संभावनाएं कैसे तलाश कर सकते हैं। कार्यक्रम में पल्लवी पटेल ने प्रोडक्शन रिटेल सर्विस सेक्टर के बारे में जानकारी दी और बताया कि नवाचार में अवसर कैसे ढूंढे जा सकते हैं उत्तराखंड में सेनेटरी पैड के क्षेत्र में सफल उद्योग स्थापित कर चुकी प्रिंसी भी कार्यशाला में उपस्थित हुईं। उन्होंने छात्रों से अपने अनुभव साझा किए। प्रोफेसर दीपक चौहान ने एंटरप्रेन्योरशिप एवं लाइफ स्किल पर इंटरएक्टिव सत्र में आइडिया पिचिंग पर बात की। संचालन उद्यमिता योजना की नोडल डॉ. नीतू बलूनी ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर मेहरा प्रो. कुलदीप रावत, डॉ. उषा, डॉ. पंकज बहुगुणा, डॉ. खाती, डॉ. मनोज, डॉ. प्रतिभा और डॉ. माधुरी आदि उपस्थित रहे।