डीआईटी विवि में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव स्फूर्ति 2024 शुरू
डीआईटी विवि के तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव स्फूर्ति 2024 की बुधवार से शुरुआत हो गई। इसमें बैडमिंटन, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, फुटबाल और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ डीजीपी अभिनव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्फूर्ति कार्यक्रम में भारत के अलग-अलग राज्यों से 118 कॉलेजों की टीम भाग ले रही हैं। इसमें आर्मी कॉलेज पुणे, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, इन्वर्टिस, डीएवीवी इंदौर, एलएसएमपीजी पिथौरागढ़, लखनऊ यूनिवर्सिटी, एसएसएन अयोध्या आदि टीमें शामिल हैं। डीआई, जीएसआर, दून बलूनी और राजा राम जैसे नौ अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में वाइस चांसलर प्रोफेसर जी रघुरामा, डॉ. प्रियदर्शन पात्रा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राकेश मोहन, रजिस्ट्रार प्रो. रतनाकुमार, चीफ प्रॉक्टर डॉ. नवीन सिंघल, डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. जबरिंदर सिंह और डॉ. मनीषा दुसेजा मौजूद रहे।