सीतावनी जोन के कोटा में शुरू होगी सफारी
रामनगर (नैनीताल)। रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन के कोटा रेंज में नया पर्यटन गेट खोला जा रहा है। इसी क्रम में पर्यटकों के लिए 26 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा। रामनगर वन प्रभाग मार्च के अंत तक इस पर्यटन जोन को शुरू करने की तैयारियों में जुटा है। रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी पर्यटन जोन आता है। कॉर्बेट के बाद सीतावनी पर्यटन जोन में सबसे ज्यादा पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचते हैं। सीतावनी जोन में टेड़ा गेट और पवलगढ़ गेट से पर्यटक जंगल सफारी को जाते हैं। सैलानियों को नया अनुभव और विकल्प देने के लिए रामनगर वन प्रभाग 26 किलोमीटर का नया ट्रैक बनाएगा जो अलग पर्यटन गेट होगा। कोटा रेंज में यह पर्यटन गेट भंडारपानी से शुरू होगा जो घने जंगल से होकर भंडारपानी में समाप्त होगा। इसी पर्यटन गेट से सैलानी जंगल में जाएंगे और वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि कोटा जोन के नाम से नए पर्यटन जोन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। माह के अंत तक यह पर्यटन जोन शुरू हो जाएगा। रामनगर में नया पर्यटन गेट बनने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। गेट खुलने से गाइड, जिप्सी चालक और अन्य को रोजगार मिलेगा। रामनगर में यह 10वां पर्यटन जोन होगा जहां पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ ले सकेंगे। इस माह अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान में नया पर्यटन जोन खोलने की तैयारी है।