चुनाव को लेकर चौकसी, 32 कंपनी पैरामिलिट्री रहेगी तैनात
रुद्रपुर। चुनाव को लेकर रेंज को 32 कंपनी पैरा मिलिट्री मिलनी हैं। इसमें से 10 कंपनी मिल चुकी हैं। इन कंपनियों को जिलों को आवंटित किया गया है। कंपनियों के साथ ही पुलिस कर्मी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। ऊधमसिंह नगर से यूपी को जाने वाले 57 रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शेष रास्ताें को सीसीटीवी और मोबाइल टीमों से कवर किया जाएगा। बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मोबाइल और स्टेटिंग सर्विलांस टीमें गठित की जा चुकी है। विशेष रूप से यूपी से सटी सीमा पर अवैध धन और शराब की सप्लाई पर कड़ी नजर रहेगी। यूपी पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग की जाएगी। कहा कि बनभूलपुरा में हुए दंगों में बाहरी राज्यों से उपद्रवियों के शामिल होना सामने आया था। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बाहरी राज्यों और जिले के खुरापाती लोगों पर खुफिया विभाग की विशेष नजर रहेगी। ऐसे लोगों पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी। क्रिटिकल पोलिंग बूथों पर विशेष नजर रखी जाएगी। गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की होगी। कहा कि आचार संहिता घोषित होते ही सारी जानकारियां आयोग को भेजी जाएंगी। वहां एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के, सीओ सिटी निहारिका तोमर आदि थे।