नैनीताल जिले में 49 फोर जी टावर लगाएगा BSNL, कॉलिंग के साथ मिलेगी इंटरनेट की सुविधा
नैनीताल जिले के दुर्गम इलाकों में भी अब मोबाइल की घंटी बजेगी साथ ही मोबाइल नेटवर्किंग का भी लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार की योजना के तहत बीएसएनएल जिले के चिह्नित 49 स्थानों पर 4जी सुविधा युक्त टावर लगाएगा। पहाड़ के भौगोलिक परिवेश के चलते नेटवर्क के अभाव में आज भी विभिन्न क्षेत्रों में दुर्घटना के दौरान प्रशासन व पुलिस को समय से सूचना नहीं मिल पाती है। इससे पीड़ित को त्वरित राहत नहीं मिलती है। डिजिटल इंडिया के ड्रीम को सार्थक करने के केंद्र के आदेश पर देश भर में मोबाइल नेटवर्क से अछूते क्षेत्र को नेटवर्किंग से जोड़ा जा रहा है। बीएसएनएल की ओर से मुख्य नगरों के समीपवर्ती गांव समेत जिले के रामगढ़, मुक्तेश्वर, ओखलकांडा, धारी, बेतालघाट, सुयालबाड़ी आदि क्षेत्रों में फोर जी सुविधा वाले 49 नए टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएसएनएल अधिकारियों के मुताबिक इनमें इस्तेमाल हो रहे उपकरण स्वदेशी हैं। नए टावर के साथ ही मंडल में स्थित 93 टावर को भी 4जी किया जा रहा है जो भविष्य में 5जी में अपडेट हो जाएंगे।
नि:शुल्क मिली भूमि और टावर
केंद्रीय निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार ने जिले में लगने वाले 49 टावर में से प्रत्येक के लिए 2000 वर्ग फीट भूमि निशुल्क दी है।
सोलर पैनल से संचालित होंगे टॉवर
मोबाइल टावर में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। ऐसे में बिजली न होने पर भी टॉवर सुचारू रूप से कार्य करेंगे। इससे प्रतिकूल हालात में भी ग्रामीणों को इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
बीएसएनएल के डिविजनल इंजीनियर विवेक मेहरा ने कहा कि बीएसएनएल की ओर से नेटवर्किंग से अछूते 49 क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं जिनमें मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। इनके सुचारू होने के बाद लगभग पूरा जिला नेटवर्किंग से जुड़ जाएगा।