पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च:लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करने का दिया संदेश
धौलपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। धौलपुर-करौली लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सैंपऊ और कंचनपुर में फ्लैग मार्च किया। पुलिस की टीम ने प्रशासन के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने का संदेश दिया।
धौलपुर ग्रामीण सीओ राव आनंद कुमार के निर्देशन में शुक्रवार को सैंपऊ और कंचनपुर के गांव में फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस और प्रशासन के साथ आरएसी की टीम ने सैंपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी, रजोरा कलां, रजौरा खुर्द, कैंथरी और कुंकरा माकरा गांव के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया।
सैंपऊ में फ्लैग मार्च निकालने के बाद पुलिस की टीम ने कंचनपुर थाना क्षेत्र में भी मतदान को लेकर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में दौरा करने के साथ ही पुलिस और प्रशासन ने लालोनी, गढी सुक्खा, नगला बीधोरा, महुआ खेड़ा, पंजीपुरा और सौंहा गांव में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान दोनों ही थानों के प्रभारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी और आरएसी के जवान मौजूद रहे।