विद्यार्थियों को बताए सफल उद्यमी बनने के तरीके
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। चौखुटिया महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत विद्यार्थियों को तकनीक के साथ सफल उद्यमी बनने के तरीके बताए। कार्यक्रम में डॉ. विजयपाल ने कहा कि आईटी सेल के माध्यम से क्षेत्रीय उत्पादों का क्रय और विक्रय आसानी से किया जा सकता है। कहा कि कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन से युवा स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। यहां गिरधर सिंह बिष्ट, डॉ. जोगेंद्र चन्याल, अंजली रावत, रेनू गोस्वामी सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।