Thu. May 1st, 2025

23 मार्च से शुरू होगी पंतनगर वाराणसी फ्लाइट

रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए हवाई सेवा 23 मार्च से नियमित रूप से शुरू होने जा रही है। हवाई सेवा के लिए कंपनी ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। वाराणसी के लिए बेसिक किराया 1999 रुपये निर्धारित किया गया है। दरअसल छह मार्च को दून-वाराणसी वाया पंतनगर फ्लाइट का शुभारंभ किया गया था। जल्द आचार संहिता लगने की संभावना के चलते आनन-फानन इसका शुभारंभ हुआ था। एलायंस एयर कंपनी की ओर से एयरपोर्ट पर कार्यालय भी शुरू नहीं किया गया था। इसके चलते फ्लाइट के लिए इंतजार लंबा होने की आशंका थी। हालांकि अब यह फ्लाइट 23 मार्च से नियमित रूप से संचालित होने जा रही है। हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर दयानंद सरस्वती ने बताया कि 23 मार्च से कंपनी हवाई सेवा शुरू करेगी और इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग को शुरू कर दिया है। यह फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन संचालित होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *