38 करोड़ की लागत से 62 योजनाओं का शिलान्यास
नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में 38 करोड़ रुपये की लागत से 62 योजनाओं का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। शुक्रवार को नगर पालिका मुनि की रेती-ढालवाला के पार्क में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की 62 कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मंत्री उनियाल ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। बताया कि 62 योजनाओं के तहत 14 योजनाओं का कार्य नगर पालिका मुनि की रेती-ढालवाला, 48 योजनाओं का कार्य लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर की ओर से किया जाना है। कहा कि शीघ्र ही सभी 62 योजनाओं पर कार्य पूरा करवाया जाएगा।ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, ऋषिकेश मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती और निवर्तमान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी, सीओ अस्मिता ममगाईं, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, बीना जोशी, वंदना थलवाल, सुषमा नेगी, गजेंद्र सजवाण, सुभाष चौहान आदि मौजूद रहे।