Tue. May 6th, 2025

बाहर से आ रही खाद्य सामग्री के 15 नमूने जांच के लिए भेजे

अल्मोड़ा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली पर्व को देखते हुए लोधिया में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों में बाहर से आ रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को परखा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि बाहर से जिले में दूध, दही, पनीर, मिठाई, नमकीन सहित कई खाद्य सामग्री लाई जा रही थीं। इनकी गुणवत्ता को परखने के लिए 15 सैंपल भरे गए। इन्हें जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजा गया है। कहा कि खाद्य सामग्री में मिलावट नहीं की जाएगी। मानकों पर खरा नहीं उतरने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *