Mon. Nov 25th, 2024

पर्यटकों की वापसी, सड़कों पर वाहनों का रैला, पूरे दिन लगा जाम

वीकेंड पर रविवार को नेपाली फार्म से लेकर तपोवन तक दिनभर जाम रहा। दिनभर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। कोयलघाटी से लेकर तपोवन तक पर्यटक और स्थानीय लोगों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर भी दिनभर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। यातायात व्यवस्था सुचारु कराने के लिए कोई रूट प्लान नहीं होने से पुलिस कर्मी जगह-जगह जूझते रहे। दिल्ली और एनसीआर से हजारों पर्यटक शनिवार को ही ऋषिकेश और आसपास वीकेंड मनाने परिवार के साथ पहुंचे थे। चटक धूप निकलने से पर्यटक गंगा की लहरों के बीच राफ्ट में आनंद लेते नजर आए। रविवार को दोपहर दो बजे बाद पर्यटकों की वापसी शुरू होने लगी। इससे सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। इससे नेपाली फार्म, श्यामपुर फाटक, श्यामपुर चौकी, कोयलघाटी, घाट चौक, देहरादून तिराहा, चंद्रभागा पुल, भैरव मंदिर, कैलासगेट, खारास्रोत, शिवानंद गेट, तपोवन बाइपास से ब्रह्मपुरी तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। जल्दी आगे निकलने की होड़ में सड़कों पर बेतरतीब वाहनों से जगह-जगह जाम लगा। जाम में फंसे कई पर्यटकों ने गूगल मैप का सहारा लेकर शहर की आंतरिक सड़कों का सहारा लिया। जिसके कारण आंतरिक गलियों में भी स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। घाट चौक से लेकर चंद्रभागा पुल तक देर शाम तक जाम रहा। पुलिस कर्मी जाम खुलवाने में जूझते रहे, लेकिन वाहनों का दबाव अधिक होने से हर कोई जाम से परेशान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *