विद्यार्थियों का भविष्य बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान : घनशाला
भीमताल (नैनीताल)। समाज में विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं का सबसे अहम योगदान रहा है। शिक्षकों के बदौलत ही विद्यार्थी समाज के हर एक क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर रहे हैं। यह बात रविवार को ग्राफिक एरा ग्रुप समूह के अध्यक्ष प्रो. डॉ कमल घनशाला ने अमर उजाला और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयास से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कहीं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में जिले के 172 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। डॉ़ कमल घनशाला ने बताया कि वह बीते 30 साल से विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। आर्टीफिशियल इंटलीजेंस आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों को आर्टिफिशियल इंटलीजेंस के लिए तैयार होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा इसके लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार है। डॉ. घनशाला ने बताया कि भविष्य में डेटा बहुत कीमती चीज है। डेटा की जानकारी होने से हम कई महत्वपूर्ण तथ्यों को पता कर सकते हैं। डॉ़ घनशाला ने अपने बचपन के मित्र आर्मी स्कूल रानीखेत के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी का स्वागत किया। कमलेश जोशी ने कहा कि समाज में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर दिशा दिखाने में शिक्षकों का रोल अहम रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा और अमर उजाला की ओर से शिक्षकों का सम्मान करना अच्छी पहल है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मोहित पंत और साहिब सबलोक ने किया। मौके पर भीमताल निदेशक कर्नल अरुण नायर, डॉ. नवनीत जोशी, विमल बिष्ट, गोविंद जेठी आदि शामिल रहे।