Sat. May 3rd, 2025

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे उत्तरकाशी के बैरियर

उत्तरकाशी। आगामी लोकसभा चुनाव में निगरानी और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने पूरे जनपद में 100 से अधिक अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस बार पुलिस ने पहली बार जिले के अंतरजनपदीय बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक और चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधि पुलिस की नजर में रहेगी। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली है। आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों और घटनाओं पर नजर बनाए हुए है। यदुवंशी ने कहा कि इससे पूर्व लोकसभा चुनाव में जनपद के मुख्य बैरियरों पर सीसीटीवी लगाए जाते थे, लेकिन इस बार जनपद के सभी अंतरजनपदीय बैरियरों को तीसरी आंख की निगरानी में रखा गया है इन सभी सीसीटीवी कैमरों का प्रसारण जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम में किया जा रहा है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए पूरे जनपद में 100 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। वहीं वाहनों की रवानगी और वापसी स्थल रामलीला मैदान से मतगणना स्थल कीर्ति राजकीय इंटर कॉलेज के साथ ही विश्वनाथ चौक और कोर्ट रोड की ओर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 48 ऐसे स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां पर संचार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन सभी स्थानों पर स्टेटिक सेट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *