Mon. May 19th, 2025

चुनाव को लेकर बैठक, चुनाव प्रचार की सामग्रियों में सिंगल यूज प्लास्टिक रहेगा प्रतिबंधित

जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम उदयराज सिंह ने कहा है कि चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के साथ ही उसमें सभी वर्गों की भागीदारी होनी है। जिले में 21 जोन, 119 सेक्टर बनाने के साथ ही 732 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। 10 हजार कार्मिक चुनाव को सम्पन्न कराएंगे। कहा कि चुनाव में प्लास्टिक की प्रचार सामग्री पर पाबंदी है। रविवार को कलक्ट्रेट में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सुगम एप से चुनाव संबंधी अनुमतियां दी जाएंगी। सी विजिल एप में दर्ज होने वालीं शिकायतों का 100 घंटे में निस्तारण किया जाएगा। कहा कि कंट्रोल रूम और 1950 नंबर में शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। कहा कि 85 साल के अधिक आयु वर्ग वालों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। हर विधानसभा में एक-एक मॉडल बूथ के अलावा पिंक बूथ भी बनाए जा रहे हैं। कहा कि मतदान केंद्रों पर नेत्रहीनों के लिए ब्रेल बैलेट पेपर की व्यवस्था है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि निकाय, ऊर्जा, लोनिवि, एनएच और स्वास्थ्य की टीमें संयुक्त रूप से सार्वजनिक जगहों से प्रचार सामग्री हटा रही हैं। हर विधानसभा में तीन स्थैतिक निगरानी दल की तैनाती की गई है। 50 हजार से अधिक का नकदी, जेवरात, कंबल सहित अन्य सामान मिलने पर मौके पर हिसाब नहीं देने पर जब्त किया जाएगा। कहा कि जिले को तीन पैरामिलिट्री कंपनियां मिल चुकी है और 29 कंपनियों के साथ ही दूसरे प्रदेशों की होमगार्ड कंपनियां व पुलिस भी मिलेगी। रैलियों, सभाओं और रोड शो में हेड स्पीच पर नजर रहेगी। वहां पर एडीएम अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी मनोज कत्याल, आईपीएस चंद्रशेखर आर घोड़के, निहारिका तोमर मौजूद रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed